8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कमजोर हुआ कोरोना, 19 जिलों में 100 से कम एक्टिव केस, जानें किस जिले की क्या है स्थिति

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का वायरस कमजोर हो गया है. इस कारण एक्टिव केस की संख्या कम हो गयी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की स्थिति 65 दिन पहले की तरह हो गयी है. सबसे बेहतर स्थिति रांची की हुई है. रांची में चार मई को 20,033 तक एक्टिव केस थे, जो अब घट कर 708 तक आ गया है.

Corona Update In JJharkhand Today रांची : राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (16 जून की रात नौ बजे तक) की मानें तो 19 जिलों में एक्टिव केस 100 से नीचे आ गया है. पाकुड़ में सबसे कम दो व गोड्डा में कोरोना के 14 मरीज हैं. वहीं राज्य के पांच जिले रांची में 708, पूर्वी सिंहभूम में 242, हजारीबाग में 174, सिमडेगा में 145 व धनबाद में 125 एक्टिव केस है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का वायरस कमजोर हो गया है. इस कारण एक्टिव केस की संख्या कम हो गयी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की स्थिति 65 दिन पहले की तरह हो गयी है. सबसे बेहतर स्थिति रांची की हुई है. रांची में चार मई को 20,033 तक एक्टिव केस थे, जो अब घट कर 708 तक आ गया है.

वहीं पूर्वी सिंहभूम में 5691 से घटकर 242 व हजारीबाग में 4114 से घट कर 174 तक आ गया है. रिम्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भट्टाचार्या ने कहा कि सरकार की सख्ती के कारण एक्टिव केस कम हुआ है. अगर लोगों ने इसी तरह नियमों का पालन किया, ताे आने वाले कुछ ही दिनों में एक्टिव केस और कम हो जायेगा.

इन जिलों में 100 से कम एक्टिव केस

जिला संख्या

बोकारो 62

चतरा 92

देवघर 56

दुमका 45

गिरिडीह 36

गोड्डा 18

गुमला 80

जामताड़ा 19

खूंटी 61

कोडरमा 31

लातेहार 74

लोहरदगा 31

पाकुड़ 02

पलामू 56

रामगढ़ 30

साहेबगंज 25

सरायकेला 63

प सिंहभूम 50

गढ़वा 82

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel