30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Outbreak : कोरोना जांच के लिए 12 से 14 तक फिर चलेगा स्पेशल ड्राइव, 34689 सैंपल लेने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग 12 से 14 अगस्त तक कोरोना की जांच के लिए फिर से स्पेशल ड्राइव चलायेगा. इस दौरान 34,689 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने आदेश जारी कर दिया है.

रांची : स्वास्थ्य विभाग 12 से 14 अगस्त तक कोरोना की जांच के लिए फिर से स्पेशल ड्राइव चलायेगा. इस दौरान 34,689 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने आदेश जारी कर दिया है. पिछले दिनों 31 जुलाई, एक व दो अगस्त को स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. इस दौरान जांच के लिए 47531 लोगों का सैंपल लिया गया था.

12 व 13 अगस्त को आरटी-पीसीआर व ट्रूनेट मशीन से जांच होगी. वहीं 14 अगस्त को रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच होगी. इसके लिए जिलों को लक्ष्य भेज दिया गया है. स्वास्थ्य सचिव ने आदेश में लिखा है कि झारखंड में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले तेजी से केस बढ़ रहे हैं. जिलों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है. इस कारण स्पेशल ड्राइव चलाकर जल्द से जल्द संक्रमितों की पहचान करनी है.

आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुरूप ही टेस्टिंग होनी है. सचिव ने लिखा है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव आता है ,तो वह कन्फर्म है. उसके लिए आरटीपीसीआर या ट्रूनेट से दोबारा जांच करने की जरूरत नहीं है. निगेटिव होने की स्थिति में दोबारा जांच की जा सकती है. जिलों को टेस्ट के लिए एरिया चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

बेड की संख्या बढ़ानी होगी : सचिव ने लिखा है कि स्पेशल ड्राइव में संक्रमितों के मिलने की संभावना है. इसके लिए पूर्व से ही बेड की व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने जिलों को इसके अनुरूप योजना बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिलों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

किस जिले को कितना टारगेट दिया गया

जिला रैपिड एंटीजेन आरटीपीसीआर ट्रूनेट

रांची 1850 650 160

जमशेदपुर 1850 522 120

गढ़वा 1350 322 120

पलामू 1350 449 140

लोहरदगा 1100 145 120

रामगढ़ 1100 245 120

हजारीबाग 1350 407 150

कोडरमा 1350 198 120

धनबाद 1350 602 120

देवघर 1150 357 150

गिरिडीह 1300 554 100

चतरा 850 265 100

गोड्डा 850 320 140

लातेहार 600 199 120

पाकुड़ 600 235 100

सिमडेगा 600 174 160

बोकारो 600 475 180

दुमका 600 322 120

जामताड़ा 600 213 100

खूंटी 600 159 150

गुमला 600 261 120

साहेबगंज 600 287 120

सरायकेला 600 269 120

प. सिंहभूम 600 359 140

रिम्स(ट्रूनेट) 0 0 110

पीएमसीएच(ट्रूनेट)0 0 130

कुल 23400 7989 3330

रांची में नये संक्रमितों से चार गुना अधिक स्वस्थ हुए : राजधानी में अब तक कोरोना के नये संक्रमितों की तुलना में रोजाना ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या कम रहती थी़ लेकिन, सोमवार को पहली बार कोरोना के नये संक्रमितों के मुकाबले काफी संख्या में लोगों ने कोरोना को मात दी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रांची में सोमवार काे कोरोना के कुल 62 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं इसके मुकाबले कुल 233 संक्रमित स्वस्थ होकर घर गये हैं. नये संक्रमिताें में काेकर, धुर्वा, हटिया, रातू रोड, कांटा टोली, डोरंडा सहित निजी जांच लैब में स्वेच्छा से जांच कराये लोग शामिल हैं.

वहीं निजी अस्पताल में भर्ती मरीज भी संक्रमित हुए हैं. रांची जिला में स्वस्थ होनेवाले 233 संक्रमितों में सबसे ज्यादा बहू बाजार स्थित पॉलिटेक्निक सेंटर से 67, विस्थापित कॉलोनी से 47 व रिम्स एवं निजी अस्पताल में भर्ती संक्रमित शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो एसिम्टोमैटिक संक्रमित कम समय में स्वस्थ हो जा रहे हैं़, जो राहत वाली बात है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें