21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Effect : नेपाल से आये पुलिसकर्मी को संक्रमण, रिम्स में भर्ती

नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग काफी चौकस हैं. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के सीआइएटी पर्यवेक्षक कनर्ल ए खान सहित कुल 15 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आ रही है.

रांची : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग काफी चौकस हैं. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के सीआइएटी पर्यवेक्षक कनर्ल ए खान सहित कुल 15 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कर्नल खान के यहां तैनात ऑफिस स्टिक (अर्दली) राम बहादुर क्षेत्री अवकाश पर नेपाल स्थित घर गया हुआ था. वहां से उसने 18 मार्च को लौटकर ड्यूटी ज्वाइन किया था. वह अस्वस्थ था.

उसके संपर्क में कर्नल खान के अलावा डीजीपी के तीन ऑफिस स्टिक के अलावा उनके एनजीओ में तैनात दो कर्मी, ऑफिसर कैंटीन में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी और पांच सीअाइएटीसी कर्मी शामिल हैं. सभी को अलग-अलग जगहों पर क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि ज्यादा संक्रमित कर्नल ए खान के ऑफिस स्टिक राम बहादुर क्षेत्री को रिम्स में भर्ती कराया गया है. उसके ब्लड सैंपल की जांच की जा रही है कि वह कोरोना से पीड़ित है अथवा नहीं. इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

पुलिस मुख्यालय के कर्नल सहित 15 आये संपर्क में

डीजीपी के अर्दली भी आये संपर्क में, सभी को किया गया क्वारेंटाइन

इन्हें किया गया है क्वारेंटाइन

कर्नल ए खान, सीआइएटीसी पर्यवेक्षक

दिनेश प्रसाद सिंह, सीआइएटीसी कार्यालय पदाधिकारी

सुमन उरांव, सीआइएटीसी कार्यालय लिपिक

सूरज श्रेष्ठ, सीआइएटीसी कंप्यूटर कर्मी

विकास कुमार सिन्हा, सीआइएटीसी चालक

मुन्नूलाल राय, डीजीपी कंट्रोल रूम

रवि यादव, सैप-2 का जवान

रवि शेखर, एआइजी ऑफिस स्टीक

चंद्रदीप महाथा, एसपी अभियान मो अर्शी का आॅफिस स्टिक

प्रवीण कुमार आले, दीपक कुमार क्षेत्री,पियर उरांव, डीजीपी का आॅफिस स्टिक

हस्तराज शेर्पा, एनजीओ का स्टिक

गीता कुमारी, ऑफिस कैंटीन वेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें