कांके.
थाना क्षेत्र के चेड़ी बस्ती स्थित फुटबाॅल मैदान के बीच मंदिर को ग्रामीणों ने हटा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा. हिंदू संगठनों ने पुलिस व जिला प्रशासन को जानकारी दी. सूचना मिलते ही गुरुवार की दोपहर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीओ अमित भगत, थाना प्रभारी प्रकाश रजक घटनास्थल पहुंचे. पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि फुटबाॅल मैच का टूर्नामेंट होना था. मैदान के बीच में ही मंदिर था. जिससे खेलने में परेशानी होती थी. उसके बाद ग्रामीणों ने आमसभा व सभी ग्रामीणों के निर्णय के बाद वहां से मंदिर को हटा दिया. कहा कि मंदिर उसी मैदान के एक कोने में स्थापित करना था. लेकिन प्रशासन का कहना था कि नयी जगह पर पहले नये मंदिर का निर्माण कराकर, वहां मूर्ति स्थापित करना चाहिए था. प्रशासन ने बढ़ते विवाद को देखते हुए मंदिर के लिए चिह्नित जगह पर जेसीबी बुलाकर नींव खुदवाई. बिल्डिंग मेटेरियल भी प्रशासन ने उपलब्ध कराया है. ग्रामीणों ने कहा दूसरे दिन वहां गांव के पाहन बुलाकर विधि-विधान के साथ हमलोग मंदिर स्थापित करा देंगे.फोटो, जेसीबी से नये मंदिर की नींव खोदते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

