Congress Protest : नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज हुए मामले के विरोध में आज कांग्रेस नेता रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बहार विरोध प्रदर्शन करेंगे. दोपहर 12:30 बजे से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा.
भाजपा कर रही ईडी का दुरूपयोग – राजेश ठाकुर
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा पर ईडी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर झूठा आरोप पत्र दाखिल करने की बात कही है. राजेश ठाकुर ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहें है. ऐसे में भाजपा ईडी का दुरूपयोग कर उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप पत्र दाखिल
ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े 988 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रौदा और सुमन दुबे के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. इस केस में ईडी का यह पहला चार्जशीट है. इस पर 25 अप्रैल 2025 अप्रैल को सुनवाई होगी. कोर्ट ने ईदी से केस की डायरी मांगी है.
इसे भी पढ़ें
16 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
Aaj Ka Mausam: रांची में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, बिजली ठप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट