32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के कांग्रेसियों से मांगा समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बातचीत के दौरान कहा कि झारखंड का भी समर्थन मिल रहा है. वैसे हमारे चुनाव प्रभारी झारखंड के कांग्रेसजनों और डेलीगेट्स सदस्यों के संपर्क में हैं. मेने सभी से अपील की है कि वह अपना समर्थन मुझे दें.

Ranchi News: गांधी परिवार से बाहर का आदमी अध्यक्ष बने, तो वह रबड़ स्टांप भर होता है, यह कहना गलत है. रबड़ स्टांप कोई नहीं होेता. जो अध्यक्ष निर्वाचित होता है, वह सभी से राय मशविरा कर निर्णय करता है. सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद पर 20 वर्षों का अनुभव है. राहुल जी का दो वर्षों का जो अनुभव है उन अनुभवों का कोई भी अध्यक्ष बने, लाभ उठाना चाहिए. यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का. वह गुरुवार को पटना में थे. यहां उनसे प्रभात खबर के लिए मिथिलेश ने बातचीत की.

क्या 2024 में पीएम का दावेदार राहुल गांधी होंगे या विपक्ष का कोई सर्वमान्य चेहरा?

इस पर खड़गे ने कहा कि यह आगे की बात है. पहले संगठन का चुनाव है. आगे जो भी होगा, सबकी राय से होगा. अभी इस मसले पर बात करना प्री मैच्योर होगा.

कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, इस आरोप को आप कैसे खारिज कर पायेंगे?

सोनिया गांधी और राहुल गांधी चाहते तो वह शीर्ष पद हासिल कर सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया. 2004 और 2009 में दो बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, कोई गांधी परिवार का व्यक्ति मंत्री तक नहीं बना, फिर ऐसा आरोप क्यों. हम उदयपुर डिक्लीयरेशन को लागू करेंगे. पचास फीसदी टिकट पचास से कम उम्रवाले युवाओं को दिये जायेंगे. संगठन में भी उनकी भूमिका होगी.

हाल के दिनों में कांग्रेस के तपे-तपाये लोगों ने पार्टी छोड़ दी, आप पुराने और नये लोगों में किस प्रकार समन्वय बिठायेंगे?

कांग्रेस ने जिन लोगों को सबसे अधिक दिया, उन लोगों ने ही पार्टी छोड़ी. हम सबको विश्वास में लेकर चलेंगे.

राहुल गांधी की भारत जाेड़ो यात्रा का कितना लाभ कांग्रेस को होगा?

राहुल गांधी ने बड़ा ही बोल्ड स्टेप उठाया है. मैं खुद कन्याकुमारी में यात्रा की शुरुआत के समय मौजूद था. आज 33वां दिन हैं. भाजपा उनकी लोकप्रियता से परेशान हो गयी है.पहले कई आरोप लगाये. भाजपा जहां देश तोड़ो अभियान चला रही है, वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

चुनाव को लेकर क्या आप झारखंड भी जायेंगे?

झारखंड और बिहार में हमारी पार्टी की विचारधारावाले मजबूत लोग हैं. मुझे हर जगह का समर्थन मिल रहा है. झारखंड का भी समर्थन मिल रहा है. समय कम है, हम कोशिश करेंगे. वैसे हमारे चुनाव प्रभारी झारखंड के कांग्रेसजनों और डेलीगेट्स सदस्यों के संपर्क में हैं. मेने सभी से अपील की है कि वह अपना समर्थन मुझे दें.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें