34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कांग्रेस विधायक कैश कांड: बंगाल CID ने रांची में इरफान के आवास में की छापेमारी, करीब 6 लाख रुपये जब्त

कांग्रेस के तीन विधायकों के पास मिले नगद मामले में बंगाल CID की टीम ने रांची में कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर छापेमारी की है. इस दौरान 5.70 लाख रुपये जब्त किए, वहीं कैश कांड के दौरान उपयोग में लायी गयी स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है.

Congress MLA Cash Case: पश्चिम बंगाल में गत 30 जुलाई को 49 लाख रुपये के साथ जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप व कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सन कोंगाड़ी समेत पांच लोग पकड़े गये थे. इस मामले में मंगलवार को बंगाल सीआइडी की टीम ने रांची के सेक्टर टू स्थित विधायक इरफान अंसारी के आवास में छापेमारी की. छापेमारी में आवास से 5.70 लाख रुपये बरामद हुए. वहीं, आवास में खड़ी एक स्कॉर्पियो को भी टीम ने जब्त कर लिया.

घटना के दौरान उपयोग हुआ स्काॅर्पियो रांची से बरामद

सीआइडी की टीम बरामद रुपये के संबंध में इरफान अंसारी से पूछताछ करेगी. सीआइडी को पता चला कि बरामद स्कॉर्पियो का प्रयोग घटना के दौरान हुआ था. बंगाल में कैश कांड के दौरान स्कॉर्पियो के रांची स्थित आवास आने का सीसीटीवी फुटेज सीआइडी की टीम को मिला था. टीम यह जानकारी ले रही है कि रुपये घर में पहले से थे या कोई व्यक्ति स्कॉर्पियो से लेकर विधायक आवास पहुंचा था.

राजेश कच्छप के आवास में दूसरे दिन भी छापेमारी

बंगाल सीआइडी की टीम ने दूसरे दिन भी विधायक राजेश कच्छप के सेक्टर-दो स्थित आवास में छापेमारी की. सोमवार को छापेमारी के दौरान राजेश कच्छप के कमरे की चाबी सीआइडी को नहीं मिल पायी थी. इस कारण तलाशी पूरी नहीं हो सकी थी. सीआइडी की टीम ने मंगलवार को राजेश कच्छप की पत्नी को फोन कर चाबी मंगाने के बाद सभी कमरे की तलाशी ली. इस दौरान करीब तीन घंटे तक एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. हालांकि आवास से नकद या घटना से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिले. छापेमारी के बाद सीआइडी की टीम वहां से निकल गयी.

Also Read: कांग्रेस विधायक कैश मामला : बंगाल CID की टीम पहुंची जामताड़ा, इरफान अंसारी के आवास में खंगाल रही कागजात

सोमवार से बंगाल CID की टीम कर रही छापेमारी

बता दें कि सोमवार को बंगाल CID की टीम विधायक डॉ इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई कागजातों को खंगाला था. इसी दिन रांची के खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के आवास पर भी सीआईडी की टीम ने छापेमारी की थी.

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें