23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : कांटाटोली फ्लाइओवर का काम 15 सितंबर तक पूरा करें : सचिव

नगर विकास एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव ने कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाइओवर का किया निरीक्षण. पहुंच पथ के निर्माण में तेजी लाने व सर्विस रोड शीघ्र शुरू करने का दिया निर्देश.

रांची. नगर विकास एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को निर्माणाधीन कांटाटोली और सिरमटोली-मेकप फ्लाइओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने जुडको के अधिकारियों को कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया.

15 सितंबर के बाद नहीं दिया जायेगा समय विस्तार

निरीक्षण के दौरान सचिव ने जुडको के पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी. सचिव ने कहा कि 15 सितंबर के बाद एक दिन भी समय का विस्तार नहीं दिया जायेगा. साथ ही निर्माण कंपनी पर कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा मशीन और मैनपावर लगाकर समय पर कार्य पूरा करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने पहुंच पथ के निर्माण में भी तेजी लाने व सर्विस रोड अविलंब शुरू करने को कहा. ताकि, आम लोगों को परेशानी न हो. सर्विस रोड के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने का भी निर्देश दिया. ताकि, रात में कोई दुर्घटना न हो. सचिव ने कहा कि दूसरे विभागों के साथ कोई समस्या आ रही है, तो उसे शेयर करें. समस्या का तुरंत समाधान किया जायेगा.

सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण में विलंब बर्दाश्त नहीं

सचिव ने सिरमटोली फ्लाइओवर के निरीक्षण के दौरान कहा कि यह फ्लाइओवर रांची के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके बनने से मेन रोड-कडरू ब्रिज पर दबाव कम होगा तथा शहर का एक बड़ा इलाका ट्रैफिक जाम से मुक्त होगा. उन्होंने पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर रेलवे और पेयजल स्वच्छता तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय में कोई परेशानी है, तो उसकी जानकारी हमें दें. तुरंत समाधान करेंगे. लेकिन, कार्य में विलंब बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर के सिविल वर्क के साथ-साथ केबलिंग का कार्य तुरंत शुरू करें. मेकन से निवारणपुर तक कार्य सितंबर तक करें. वहीं, सिरमटोली से निवारणपुर तक भी निर्माण कार्य समानांतर चलते रहे. सर्विस रोड को दुरुस्त करें,और ब्रिज के नीचे ग्रिनरी को बढ़ावा दें.

रात 10 से सुबह छह बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट कर करें काम

सचिव ने ओवरब्रिज पर लगनेवाले जाम को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जाम को अविलंब हटाया जाये. यहां की सड़क को शीघ्र दुरुस्त करें. उन्होंने कहा कि यदि संबंधित कंपनी इसका निर्माण नहीं कर रही है, तो पथ निर्माण विभाग की ओर से इसे अविलंब कराया जाये. इस पर अधिकारियों ने कहा कि हमलोग एलएंडटी से ही बात कर इसे दुरुस्त करा लेंगे. सचिव ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस से बात कर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट कर काम करें. सर्विस रोड में भी स्ट्रीट लाइट लगवायें. इस दौरान जुडको के पीडीटी गोपाल, जीएम विनय कुमार समेत पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारी, एलएंडटी व दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफ्रा प्रालि के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें