8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर सप्लाई चेन बनायें कंपनियां : सीएमडी

मेकन-सीआइडीसी द्वारा शुक्रवार को मेकन कम्युनिटी हॉल में ‘न्यू जेन पावर इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमेशन सॉल्यूशंस फॉर मेटल एंड माइनिंग इंडस्ट्री-वेंडर एंपावरमेंट’ विषय परसेमिनार आयोजित किया गया.

रांची. मेकन-सीआइडीसी द्वारा शुक्रवार को मेकन कम्युनिटी हॉल में ‘न्यू जेन पावर इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमेशन सॉल्यूशंस फॉर मेटल एंड माइनिंग इंडस्ट्री-वेंडर एंपावरमेंट’ विषय परसेमिनार आयोजित किया गया. उद्घाटन मेकन के सीएमडी संजय कुमार वर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के विजन को पूरा करने के लिए एक आत्मनिर्भर सप्लाई चेन बनाना और स्थानीय नवाचारों को बढ़ावा देना जरूरी है. उन्होंने उद्योग और वेंडर की साझेदारी को मजबूत करने, एमएसएमइ के लिए क्षमता निर्माण और वैश्विक मानकों के साथ तालमेल बिठाने पर जोर दिया, ताकि देश का औद्योगिक क्षेत्र विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके. इस सेमिनार को मेकन के निदेशक (वाणिज्यिक) जेके झा, निदेशक (परियोजना) पीके दीक्षित, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) बिभाकर झा, सीआइडीसी के महानिदेशक डॉ पीआर स्वरूप और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. डीके सिंह ने भी संबोधित किया. तकनीकी सत्र में आत्मनिर्भर भारत पर प्रस्तुति तकनीकी सत्र में वक्ताओं ने धातु क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत, दीर्घकालिक विकास, कौशल विकास, स्वदेशी उद्योग, डिजिटल रूपांतरण, वोकल फॉर लोकल और विकसित भारत 2047 के रोडमैप पर प्रस्तुति दी. सम्मेलन में वेंडरों, प्रौद्योगिकीविदों और एमएसएमइ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें एडवांस पावर कंट्रोल लिमिटेड, जोस्ट इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और हिताची हाई-रेल पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कई प्रमुख कंपनियां शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel