रांची. बीएयू के रांची पशुचिकित्सा एवं पशुपालन कॉलेज के विद्यार्थियों ने रविवार सुबह 71वें वन्यजीव सप्ताह वॉकाथॉन में हिस्सा लिया. इसका आयोजन झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया गया. कॉलेज के 50 विद्यार्थियों ने 10 किमी वॉकाथॉन में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. कार्यक्रम में कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ अबसार अहमद भी शामिल हुए और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. वॉकाथॉन वन भवन, डोरंडा से शुरू होकर कडरू, अरगोड़ा चौक, डिबडीह ओवरब्रिज, डीपीएस चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए वापस वन भवन, डोरंडा पहुंचा. वॉकाथॉन का आयोजन ‘‘हर कदम मायने रखता है: वन्यजीव बचायें, पृथ्वी बचायें’’ थीम के तहत किया गया. इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों और स्थानीय समुदाय में प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा और विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफलता प्राप्त की. ज्ञात हो कि अक्तूबर माह का पहला सप्ताह पूरे भारत में ‘‘वन्यजीव सप्ताह’’ के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करना, लोगों में जागरूकता बढ़ाना और जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

