रांची. कोकर व्यापार संघ का चुनाव एक जून को होगा. यह चुनाव हर दो साल में होता है. संघ ने चुनाव समिति का गठन कर दिया है. नामांकन 25 और 26 मई को सुबह 11 से एक बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक चलेगा. नामांकन निर्वाचनीय उपसभागार, विद्यापति कंपाउंड, कोकर में होगा. स्क्रूटनी 26 मई को शाम पांच बजे, नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 मई शाम पांच बजे तक, मतदान एक जून को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक इसके बाद मतगणना एवं शाम पांच बजे तक परिणाम की घोषणा होगी. मतदान में वैध सदस्य ही भाग ले सकेंगे. प्रस्तावक और मतदानकर्ता को सदस्यता की पुष्टि अनिवार्य रूप से करनी होगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी संजीव विजयवर्गीय एवं सह चुनाव पदाधिकारी रतन अग्रवाल ने सभी सदस्यों से चुनाव में शामिल होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है