21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला कर्मियों को कब से मिलने लगेगा बढ़ा हुआ वेतन, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया आश्वस्त

श्री जमा ने कहा कि हमलोगों ने मंत्री से कहा है कि इसी माह जेबीसीसीसीआइ के सभी सदस्यों के साथ बैठक की जाये. इसमें वेतन समझौते को लेकर एक कार्यक्रम रखा जाये

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को मजदूर नेताओं को आश्वासन दिया है कि कोयला कर्मियों को वेतन समझौते के अनुरूप बढ़े हुए वेतन का भुगतान जुलाई से होने लगेगा. इससे संबंधित जो भी बाधा है, उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में गये इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस और बीएमएस के नेताओं के साथ कोयला मंत्री ने बात की. इंटक नेता एसक्यू जमा ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जुलाई से बढ़ा वेतन दिया जायेगा.

श्री जमा ने कहा कि हमलोगों ने मंत्री से कहा है कि इसी माह जेबीसीसीसीआइ के सभी सदस्यों के साथ बैठक की जाये. इसमें वेतन समझौते को लेकर एक कार्यक्रम रखा जाये. इसमें कोयला उद्योग की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा हो. मंत्री ने इस पर सहमति जतायी है. उन्होंने कोल इंडिया के चेयरमैन को ऐसा आयोजन करने का आदेश दिया है.

सीटू नेता डीडी रामानंदन ने बताया कि कोयला मंत्री के समक्ष वेतन समझौते के अलावा मेडिकल अनफिट, फीमेल वीआरएस, एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी भुगतान का मुद्दा रखा गया. मेडिकल अनफिट (9.4.0) को समान रूप से लागू किये जाने की मांग रखी गयी. मंत्री ने कोल इंडिया चेयरमैन से इस मामले में जानकारी ली. कहा कि इन दोनों मुद्दे पर अलग से बैठक रखी जाये.

चेयरमैन ने बताया कि इस मुद्दे पर एक समिति पहले ही गठित की जा चुकी है और रिपोर्ट मिलते ही इसे लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. बैठक में एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, बीएमएस से सुधीर घुरडे, एटक से हरिद्वार सिंह भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें