झारखंड के हाई स्कूलों में नवनियुक्त 3469 शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र सौंपा. पांच सालों के दौरान पहली बार राज्य में इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नियुक्ति पत्र वितरण के लिए पूरे राज्य के शिक्षकों को रांची बुलाया गया.
24 शिक्षकों सीएम ने अपने हाथों से दिए नियुक्ति पत्र
नवनियुक्त 3469 हाई स्कूल शिक्षकों में से 24 को सीएम ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए. सीएम के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, के रविकुमार, सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, एसएसपी किशोर कौशल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. सभी ने सभा को संबोधित किया और नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी.
बच्चों की कोचिंग का भी खर्च उठाएगी राज्य सरकार
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य के हाई स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नहीं होगी. बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे. सीएम ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से इमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की. सीएम ने यह भी कहा कि, जो बच्चे अपनी पढ़ाई के बाद नौकरी पाने के लिए कोचिंग करते हैं, उन बच्चों की कोचिंग का भी खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
26 विषयों में हुई शिक्षकों की नियुक्ति
जानकारी के अनुसार, कुल 26 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. राज्यभर में सबसे अधिक 280 शिक्षकों की नियुक्ति रांची जिले में हुई. जबकि, सबसे कम 67 शिक्षक लातेहार में नियुक्त किये गए. गौरतलब है कि राज्य के हाइस्कूलों में शिक्षकों के लगभग आधे पद रिक्त थे. हाई स्कूल में शिक्षकों के 25199 पद सृजित हैं. इनमें से 11 हजार से अधिक पद रिक्त हैं. राज्य के अधिकतर हाइस्कूल में सभी विषयों के शिक्षक नहीं हैं.
अभी और 6 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति
बता दें कि यह नियुक्ति प्रक्रिया 2016 में रघुवर सरकार में शुरू हुई थी. जिसके तहत 17,572 हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. 7 साल में यह नियुक्ति प्रक्रिया 7 बार उलझी. इनमें से लगभग 11 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी है. अब जून में करीब 6 हजार और शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी है.
आज किस विषय के लिए कितने शिक्षकों की नियुक्ति?
इतिहास/नागरिक- 779
संस्कृत- 398
भूगोल- 341
हिंदी- 337
अर्थशास्त्र- 260
गणित/भौतिकी- 268
अंग्रेजी- 249
जीव विज्ञान/रसायन- 232
खेल शिक्षक- 184
कॉमर्स- 118
संगीत- 97
उर्दू- 27
गृह विज्ञान- 50
संताली- 42
बांग्ला- 29
कुड़ुख- 28
नागपुरी- 11
मुंडारी- 11
कुरमाली- 04
उड़िया- 02
हो- 01
पंचपरगनिया- 01