पिपरवार. चिरैयाटांड़ में ग्रामीणो की बैठक सोमवार को कुलदीप कुमार गंझू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जेएमएस कंपनी में नियोजन पर प्रबंधन की उदासीनता को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि पिपरवार मंगरदाहा भूमिगत खान के प्रारंभ होने से विस्थापितों में रोेजगार को लेकर उम्मीद की एक किरण जगी थी. पांच महीने पहले सीसीएल प्रबंधन ने जो आश्वासन दिया था, अब तक पूरा नहीं किया गया. तब प्रबंधन ने मंगरदाहा गांव के छह विस्थापितों को जेएमएस कंपनी में तत्काल नौकरी व आरएंडआर पॉलिसी के तहत बचे हुए कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था. वक्ताओं ने प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सर्वसम्मति से आगामी 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूमिगत खान का काम बंद कराने का निर्णय लिया गया. संचालन वीरेंद्र कुमार गंझू ने किया. मौके पर आकाश करमाली, विक्रम गंझू, वीरेंद्र गंझू, कैलाश करमाली, बलकू गंझू, हेमंत भोगता, अन्नु देवी, बबीता देवी, प्रदीप गंझू, अमर सिंह, दीपक करमाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

