रांची. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा सात दिसंबर को दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित होगी. क्लैट 2026 के माध्यम से देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी और एलएलएम कोर्स में नामांकन लिया जायेगा. इसके अलावा अन्य संस्थानों में संचालित एलएलबी और एलएलएम कोर्स में भी क्लैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा. क्लैट यूजी परीक्षा में 120 सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. पेपर पांच सेक्शन (इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज, लीगल रिजनिंग, लॉजिकल रिजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स) में बंटा होगा. सभी सवाल एक-एक अंक के होंगे, जबकि हर गलत जवाब पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी. क्लैट यूजी में किस सेक्शन से कितने सवाल होंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

