रांची. यूपीएससी, नयी दिल्ली द्वारा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जा रही है. इसके लिए 48 परीक्षा केंद्रों को सेंटर बनाया गया है. यह परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे तक निर्धारित है. परीक्षा को कदाचारमुक्त आयोजित कराने और विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है.
भीड़ नहीं लगाने का आग्रह किया गया
अभ्यर्थियों के अभिभावकों से केंद्रों पर भीड़ नहीं लगाने का आग्रह किया गया है. हालांकि एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने विधि व्यवस्था कायम करने के लिए निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है. निषेधाज्ञा 25 मई की सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े सात बजे तक प्रभावी रहेगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है