18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआइटी ने ज्योति भारती व सोनू को दी श्रद्धांजलि, हर किसी की आंखें थीं नम

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि यह हमारे और परिवारवालों के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई शायद कभी नहीं हो सकेगी.

रांची. टाटीसिलवे में कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) की छात्रा ज्योति भारती और पूर्व छात्र सोनू कुमार (खेलगांव स्थित ओरिएंट कंपनी में काम करता था) की मौत को लेकर बुधवार को संस्थान में शोकसभा की गयी. इस दौरान विद्यार्थियों और कर्मियों ने दोनों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया. इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि यह हमारे और परिवारवालों के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई शायद कभी नहीं हो सकेगी. इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं.ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम को मौसम खराब होने के बाद चली आंधी में पेड़ का एक बड़ा हिस्सा ज्योति भारती और सोनू कुमार के ऊपर आ गिरा था, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. बाद में अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी. इधर, बुधवार को रिम्स में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया. हादसे की सूचना पाकर सुबह में ही सभी के परिजन रांची पहुंच गये थे. दोपहर एक बजे के करीब दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रिम्स परिसर में मौजूद थे. सभी के चेहरे गमगीन थे.

आशा की स्थिति में तेजी से हो रहा सुधार

इधर, घायल छात्रा आशा मुर्मू का उपचार रिम्स के आइसीयू में चल रहा है. कॉलेज की कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर सह एडमिनिस्ट्रेटिव फाइनेंस रसिका नवनीत सिंह व अन्य ने आशा से मिलकर उसका हालचाल लिया. डॉक्टरों के मुताबिक, वह फिलहाल खतरे से बाहर है. एक-दो दिन में डॉक्टर उसकी स्थिति का आकलन कर अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel