मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने जाने वाला सबसे बड़ा पर्व है. क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है, जिस पूरे विश्व में सभी धर्मों और आस्थाओं के लोग मनाते हैं. त्योहार आम तौर पर प्रकृति और हमारे अस्तित्व के बारे में सोचने का अवसर है. इस अवसर पर केक काटा गया व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया व कैरोल गीत गाया गया. छात्रों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर डेनिस मयंक रॉबर्ट, प्रभा बारला, रेणु सिंह, रिया मेहता, सुचिता कुजूर, बासुकीनाथ नाग, विक्रम आनन्द, पंकज कुमार, मुकेश विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

