21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के अंतिम दिन तक अच्छा काम करें

दुनिया के अंतिम दिन तक अच्छा काम करें

मसीही विश्वासियों ने मनाया पास्का पर्व

खलारी़

खलारी कैथोलिक चर्च में शनिवार को पास्का जागरण पर्व हर्षोल्लास मनाया गया. आज के दिन ही प्रभु यीशु सूली में चढ़ने के बाद फिर से जी उठे थे. इसी खुशी में मसीही विश्वासी पास्का जागरण का पर्व मनाते हैं. कार्यक्रम में सबसे पहले देर रात चर्च परिसर में कैंडल की आग की आशीष की गयी. तत्पश्चात उसी आग से एक बड़ा कैंडल जलाया गया. जिसे लोग पास्का मोमबत्ती कहते हैं. उसी कैंडल से उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से कैंडल जलाकर एक जुलूस निकाला. जुलूस में प्रभु यीशु का जयकारा लगाते हुए मसीही विश्वासी चर्च के अंदर गये. फादर फादर हेलारियुस तिग्गा ने ज्योति गुणगान गाया. उन्होंने मसीहियों को बाइबल का पाठ पढ़ाया. फादर ने प्रभु यीशु के पूर्व जन्म के बारे में बताया. कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशु मृत्यु कॉम से जी उठे, उसी प्रकार हम मानव जाति भी दुनिया के अंत में पूरे शरीर के साथ पुनर्जीवित होंगे. इसलिए सभी लोग दुनिया के अंतिम दिन तक अच्छा काम करें. कहा कि यह पर्व प्रेम, दया, दीनता, नम्रता का संदेश देता है. प्रभु यीशु ने दूसरों के लिए प्रेम करने व जीने की शिक्षा दी है. इस अवसर पर फादर ऑस्कर टोप्पो, सिस्टर जयंती, सिस्टर नेली, सिस्टर लुसिया, सिस्टर दिब्या, डीकन कंचन लकड़ा, डॉ ए कुजूर, संगीता खलखो, इनोसेंट कुजूर, नरेश करमाली, बब्लू किस्कू, तानसो कुजूर, लिबीन तिग्गा, तेरेसा कुजूर, संगीता टोप्पो, रूमीला लिंडा, पूनम किस्कू, आध्या रानी, प्रकाश कुजूर, पारसनाथ उरांव, ज्ञान कुजूर, सी कुजूर, रोबिन एक्का, अनमोल कुल्लू, चालर्स पेंटोनी, नितिन कुजूर, तेरेसा कुजूर, मटिल्डा, बसिल लकड़ा, तेरेसा तिग्गा, समीर लिंडा, विजय रुंडा, अनमोल डुंगडुंग, प्रीतम कुजूर, अंकित तिर्की, रोहित तिर्की, प्रीति कुजूर, एलीन लकड़ा, अंकिता लकड़ा, अन्ना खलखो, वीणा कुजूर, अनुग्रह टोप्पो, रश्मि टोपनो, नेहा सोरेन, अनूप मुंडा, तेरेसा कुजूर, कैरोलीना मिंज, सुनिता खलखो, जॉयसी कुजूर, आनंद किसपोट्टा, अंजलि तिग्गा सहित मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel