: निलंबित सिपाही ने मुख्य आरोपी अभिषेक को उपलब्ध कराया था हथियार : एक राइफल, तीन पिस्टल, एक कट्टा, 23 कारतूस, तीन मैगजीन, छह खोखा, चार मिसफायर कारतूस, इनोवा सहित दो कार,2. 05 लाख रुपये नगद बरामद : जमीन विवाद भी कारण, पुलिस उस बिंदु पर भी कर रही है अनुसंधान रांची . कांके रोड स्थित सेफ चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय कुमार नाग की उनके रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या करने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह, हरेंद्र सिंह, अमित ठाकुर व प्रशांत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक राइफल, तीन पिस्टल, एक कट्टा, 23 कारतूस, तीन मैगजीन, छह खोखा, चार मिसफायर कारतूस, इनोवा सहित दो कार पुलिस ने बरामद किया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि हरेंद्र सिंह निलंबित सिपाही है, उसी ने विजय कुमार नाग की हत्या के लिए अभिषेक को हथियार उपलब्ध कराया था. हरेंद्र सिंह का चौपाटी रेस्टोरेंट के पीछे स्थित एक एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, वह हत्या की एक वजह हो सकता है. आरोपियों ने जो बात पुलिस को बतायी है, उसके अनुसार, हत्या का कारण वेज बिरयानी में चिकन का छोटा हड्डी मिलना और उसके बाद उठा विवाद भी हो सकता है. गौरतलब है कि रविवार को हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह को पुलिस पर फायरिंग कर भागने के दौरान पैर में दो गोली लगी है, जिसका रिम्स में इलाज चल रहा है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि उत्कर्ष राज के आवेदन के आधार पर अभिषेक सिंह, अमित ठाकुर, प्रशांत कुमार सिंह एवं हरेंद्र सिंह के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने सबसे पहले प्रशांत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने घटना में अभिषेक समेत उपरोक्त आरोपियों के शामिल होने की बात बतायी. हरेंद्र सिंह के पास मिले राइफल, दो पिस्टल, एक कट्टा, मैगजीन अनुसंधान के कम में पुलिस को जानकारी मिली की हत्या में प्रयुक्त हथियार हरेंद्र सिंह ने अभिषेक सिंह को उपलब्ध कराया है. इस कांड में नामजद सभी आरोपी उसके सहयोगी हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि हत्या के बाद हरेंद्र सिंह कांके क्षेत्र से निकल कर भागने की फिराक में है. इस सूचना पर पिठोरिया थाना प्रभारी ने पतरातू घाटी में एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक इनोवा कार को रोका गया, तो कार में दो व्यक्ति बैठे मिले. तलाशी के क्रम में हरेंद्र सिंह के पास से एक कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद किया गया तथा उसके बैग से दो लाख चार हजार पांच सौ रुपये सहित दो मोबाइल फोन फोन बरामद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर ब्रह्मचारी नगर स्थित उसके आवास से दो पिस्टल, तीन मैगजीन एवं एक राइफल बरामद किया गया. उन हथियारों का लाइसेंस नहीं होने के कारण पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

