प्रतिनिधि, रातू.
सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने नहा धोकर प्रसाद के लिए अरवा चावल, चना दाल व कद्दू सब्जी बनायी और भगवार को भाेग लगाने के बाद स्वयं ग्रहण किया. इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. नहाय खाय के साथ ही छठ व्रतियों का चार दिवसीय व्रत शुरू हो गया. रविवार को दिन भर का उपवास रखकर व्रती रात में खरना पूजन करेंगे. सोमवार से 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. महापर्व को लेकर रातू चट्टी स्थित महाराजा तालाब में व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पार्क प्रबंधक नितेश शाहदेव की ओर से आकर्षक लाईट के साथ पूरे तालाब की सजावट करायी जा रही है. मौके पर शिव शंकर परिवार, रौनियार वैश्य समाज व साईं सेवी संस्था की ओर से व्रतियों के लिए अर्घ्य के लिए दूध, चाय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

