रांची. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान जगह-जगह अव्यवस्था दिखी. रिम्स गेट नंबर- एक स्थित ऑडिटोरियम के आसपास जब निदेश्चक ने कचरा व गंदगी देखा, तो इसे तुरंत साफ कराने का निर्देश दिया. वहीं, बिजली के तार इधर-उधर लटके मिले, तो उन्हें शिफ्ट कराने को कहा. निदेशक ने सैंपल कलेक्शन सेंटर और मेडिसिन ओपीडी के पास लगा नया वाटर प्यूरीफायर के ठीक ढंग से काम नहीं करने पर इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.
बायोमेडिकल वेस्ट को नियमानुसार डिस्पोज कराने का आदेश
वहीं टीका सेंटर और स्टोर के पास कचरा जमा था. इस पर निदेशक ने बायोमेडिकल वेस्ट को नियमानुसार डिस्पोज कराने का आदेश दिया. उन्होंने ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ और परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन बोर्ड लगाने को कहा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 150 ट्यूबलाइट विभिन्न जगहों पर लगाने का निर्देश दिया. इस दौरान अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक-टू डॉ राजीव रंजन और प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी डॉ गणेश चौहान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है