26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : तीरंदाज चांदमुनी कुंकल का बीएसएफ में चयन

चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र ने विदाई दी

– पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर स्थित बड़ा कोयता की निवासी है चांदमुनी

– चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र ने विदाई दी

प्रतिनिधि, चाईबासा

चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की तीरंदाज सह राष्ट्रीय विजेता चांदमुनी कुंकल का स्पोर्ट्स कोटा से सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) में चयन हुआ है. इसे लेकर 29 मई (गुरुवार) को केंद्र में चांदमुनी के सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ. चांदमुनी कुंकल एक जून को बीएसएफ 20 बटालियन, हरियाणा में ज्वाइन करेगी. चांदमुनी की सफलता में सच्ची लगन, कठिन परिश्रम व धैर्य का महत्वपूर्ण स्थान रहा. पिछले 10 वर्षों के सफर व तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु व प्रशिक्षिका जानो सिंकू का विशेष सहयोग व सटीक मार्गदर्शन रहा. चांदमुनी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता, नेशनल गेम्स, सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता रह चुकी है. वह तांतनगर प्रखंड के बड़ा कोयता गांव की रहनेवाली है. उसकी सफलता से परिवार, गांव व प्रशिक्षण केंद्र में खुशी का माहौल है.

अब तक केंद्र के सात तीरंदाजों काे मिली है नौकरीउक्त केंद्र से अब तक सात तीरंदाजों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. विदाई समारोह में केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाड़ेया, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सलाहकार तेजनारायण देवगम, सिद्धार्थ पाड़ेया, प्रोफेसर रिंकी दोराई, क्रिकेट कोच सुभाष जोंको, समाजसेवी सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाठ पिंगुवा, जयश्री सुंडी, मधुवा बोदरा, जयसिंह बारी, पालो बारी व केंद्र के तीरंदाज मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel