21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CIP में नियुक्ति व वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए केंद्रीय टीम पहुंची, आम लोगों से की ये अपील

संस्थान में अप्रैल 2021 को नर्सिंग के 22 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. बताया जाता है कि परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक सहित कई गड़बड़ियां सामने आयी थी.

रांची : केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में पिछले कुछ वर्षों में की गयी नियुक्ति, वित्तीय तथा खर्च में अनियमितता की जांच के लिए केंद्रीय जांच टीम संस्थान पहुंच गयी है. टीम के सदस्यों ने संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठ कर जांच कार्य शुरू कर दिया है. इस बीच टीम के सदस्यों ने आम लोगों सहित संस्थान के कर्मचारियों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से निडर होकर संस्थान में नर्सिंग अफसर सहित अन्य नियुक्ति तथा वित्तीय अनियमितता की शिकायत या इससे संबंधित किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत कर सकते हैं. कोई भी कर्मचारी व व्यक्ति टीम के सदस्य से संस्थान में प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय कक्ष में 27 अक्तूबर 2023 की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक आकर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति टीम के सदस्य से व्यक्तिगत रूप से भी मिल सकते हैं. फोन नंबर 0651-2451114 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

दो व्यक्तियों पर हो चुकी है कार्रवाई : 

बताया जाता है कि सीआइपी में नियुक्ति व वित्तीय गड़बड़ी की जांच कर रही टीम की अनुशंसा पर ही अब तक दो व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है. इनमें निदेशक पद से डॉ बी दास को हटाने सहित वरीय नर्सिंग अफसर सह कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मलया चक्रवर्ती को निलंबित करना शामिल है. संस्थान में अप्रैल 2021 को नर्सिंग के 22 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. बताया जाता है कि परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक सहित कई गड़बड़ियां सामने आयी थी. गड़बड़ी के कारण कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा भी किया गया. नियुक्ति में गड़बड़ी सहित वित्तीय अनियमितता की शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के डीजी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के पास लिखित रूप से की गयी थी.

Also Read: जिस बीमारी के कारण का पता वेल्लोर के डॉक्टर भी नहीं लगा पाए, उसकी खोज में जुटा रांची का रिम्स अस्पताल
सीआइपी एलुमनी का विरोध

सीआइपी एलुमनी एसोसिएशन ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया को पत्र लिख कर केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान में गैर मनोचिकित्सक को निदेशक बनाने का विरोध किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एएन वर्मा ने पत्र में लिखा है कि सीआइपी एक प्रतिष्ठित संस्थान है. निदेशक डॉ वासुदेव दास को बिना किसी कारण के हटाने के निर्णय से एसोसिएशन के सदस्य हतप्रभ हैं. साथ ही इसका विरोध किया है. सीआइपी में नियमानुसार किसी मनोचिकित्सक को निदेशक बनाये जाने का प्रावधान है, लेकिन वर्तमान निदेशक गैर मनोचिकित्सक हैं. अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि इस निर्णय पर एक बार पुनर्विचार कर किसी अनुभवी मनोचिकित्सक को निदेशक बनाया जाये.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel