मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित वाईबीएन गुरुकुलम, जोभिया में सेवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाईबीएन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ राम जी यादव, विशिष्ट अतिथि में वासुदेव प्रसाद संस्थापक प्राचार्य राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद, डॉ आनंद मोहन, प्राचार्य अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय, डॉ ओम प्रकाश, शिक्षक, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कांके, रांची उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ राम जी यादव ने कहा कि “विकसित भारत एट 2047” के संकल्प के साथ, ‘नर ही नारायण’ की भावना को आत्मसात करते हुए इस प्रकार के आयोजन, शिक्षा के समग्र दृष्टिकोण को सशक्त बनाते हैं. तत्पश्चात सेवा दिवस के अवसर पर 350 महिला एवं पुरुष (बुजुर्गों) के चरण पखार कर उनके प्रति सम्मान और सेवा भाव प्रकट किया गया. सभी के बीच साड़ी व धोती का वितरण कर सामूहिक भोजन कराया गया. कार्यक्रम अनुष्ठान को सफल बनाने में रामबिलास गोप, रामजीत गोप, संतु, संतोष, राजू सहित गुरुकुलम शिक्षकों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

