13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्था व श्रद्धा से मना महापर्व छठ

डकरा क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, डकरा.

डकरा क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. क्षेत्र में दामोदर नद छठ घाट के डकरा, सुभाषनगर, सपही नदी के चूरी, मानकी, सोनाडुबी नदी के भूतनगर और मोहननगर छठ तालाब पर लोगों ने अर्घ दिया. चूरी शिव मंदिर, मोहननगर छठ तालाब और सुभाषनगर खेल मैदान पर शाम को अर्घ देने के बाद छठव्रती वहीं रुके और सुबह में अर्घ देने के बाद लौटे. इन जगहों पर रात्रि जागरण किया गया. मोहननगर में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर छठ पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. चूरी सूर्य मंदिर में दो दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मोहननगर रात्रि जागरण कार्यक्रम का महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता और सुभाषनगर रात्रि जागरण का डकरा मैनेजर अशोक कुमार ने फीता काट कर उदघाटन किया. मौके पर बड़ी संख्या में छठ पूजा समिति से जुड़े लोग व स्थानीय जनप्रतिनिधि और सीसीएल अधिकारी व श्रमिक संगठन के लोग मौजूद थे.

दुर्गम घाट को सुलभ बनाया :

सुभाषनगर काॅलोनी वासियों का छठ घाट दामोदर नद है. जिसे क्षेत्र का सबसे साफ-सुथरा और दुर्गम छठ घाटों में गिना जाता है. स्थानीय छठ पूजा समिति से जुड़े लोगों ने अपनी मेहनत से इस घाट को सबसे सुलभ बना दिया. लगभग एक किमी जंगल के बाद पड़ने वाले इस घाट तक पहली बार लाइटिंग की व्यवस्था की गयी और घाट भी पूरी तरह दूधिया रोशनी में नहा रहा था. सीआईएसएफ जवानों का छठ पर्व देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीके से किया जाने वाला छठ पर्व को देखना भी खास रहता है. सुबह के समय सभी के लिए चाय और रात्रि में जागरण कार्यक्रम हुआ.

28 डकरा 01, सुभाषनगर घाट पर नदी की आरती करती दो बहनें.

28 डकरा 02, मोहननगर में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel