प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी थाना परिसर में ईद-उल-अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें बकरीद शांति व सौहार्द्र से मनाने को कहा गया. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की मनाही है. कुर्बानी पर्दा में देना है. सार्वजनिक स्थलों पर कुबार्नी नहीं देना है. अपशिष्टों का उचित निबटान करना है. साथ ही मांस बांटने का कार्य भी दोपहर से पहले करें. थाना प्रभारी ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ईदगाह व मस्जिदों के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती की जायेगी. बैठक में उपस्थित विभिन्न मस्जिदों के कमेटियों से ईद-उल-अजहा के विशेष नमाज के समय की जानकारी ली गयी. बैठक में बीडीओ संतोष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ट, पीएचसी खलारी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इरशाद, मुखिया पारसनाथ उरांव, ललिता देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, बशीर, इंदिरा देवी, राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, शत्रुंजय सिंह, विकास दुबे, आनंद सिंह, कार्तिक कुमार पांडेय, रोशनलाल, विक्की सिंह, इकबाल खान, इस्माइल अंसारी, जफरूद्दीन अंसारी, अशोक उरांव, महफूज अंसारी, दिलीप कुमार पासवान, दिलीप गंझू, कार्तिक राम, सुभाष उरांव, राजकुमार उरांव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी की मनाही, अपशिष्टों का करें उचित निबटान
06 खलारी 04:- खलारी में शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है