14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coal India News: सीसीएल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

National Unity Day Pledge in CCL: सीसीएल के निदेशकों ने ई-प्‍लेज बूथ का उद्घाटन किया, जिसमें कर्मियों ने ऑनलाईन सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ ली. ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीवीओ एसके सिन्‍हा ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी.

National Unity Day Pledge in CCL: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने सोमवार (31 अक्टूबर) को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) का आयोजन किया. इस दौरान सीसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ ली. सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी साईंराम ने उपस्थित सभी लोगों को ‘नागरिकों के लिए सत्‍यनिष्‍ठा’ की शपथ दिलायी. इसके साथ ही सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का शुभारंभ हो गया.

6 नवंबर तक मनाया जायेगा ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022’

सीसीएल में 31 अक्‍टूबर को शुरू हुआ ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022’ 6 नवंबर 2022 तक मनाया जायेगा. सतर्कता जागरूकता सप्ताह सीसीएल मुख्यालय रांची समेत सभी क्षेत्रों में मनाया जायेगा. इस दौरान सीसीएल मुख्‍यालय दरभंगा हाउस रांची में भ्रष्टाचार रोकने और लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) आरबी प्रसाद , निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईंराम तथा सीवीओ एसके सिन्‍हा सहित महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे.

Also Read: Coal India News: रांची के सीसीएल मुख्यालय में खुला सीएमपीएफ का कार्यालय, इन लोगों को होगा फायदा ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’

सीसीएल के निदेशकों ने ई-प्‍लेज बूथ का उद्घाटन किया, जिसमें कर्मियों ने ऑनलाईन सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ ली. सभी ने ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को आमजन के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीवीओ एसके सिन्‍हा ने इस वर्ष की थीम ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी के नियमों का पालन अवश्‍य करें. सीसीएल में सतर्कता सप्‍ताह के तहत विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और सतर्कता संदेश को कर्मियों के साथ-साथ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है.

Undefined
Coal india news: सीसीएल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 3
पीआईडीपीआई के तहत शिकायतकर्ता की पहचान रखते हैं गोपनीय

उन्होंने ने पब्लिक इंटरेस्ट डिस्‍क्‍लोजर एंड प्रोटेक्‍शन ऑफ इनफार्म रिजोल्यूशन (पीआईडीपीआई) के बारे में विस्‍तार से बताया. कहा कि पीआईडीपीआई के अंतर्गत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है. ज्ञात हो कि सीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत सीसीएल कर्मियों तथा आमजन के बीच सतर्कता संदेश पहुंचाने के लिए विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष (सतर्कता) एसजी चौधरी एवं उनकी टीम, उप प्रबंधक शेषांक शरण ने किया.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel