रातू.
थाना क्षेत्र के एतवार बाजार में बंद घर में चोरी हुई. पीड़िता सावित्री देवी (70), पति स्व चंद्रभूषण कुमार ओझा एतवार बाजार निवासी ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है. पीड़िता के अनुसार एक जनवरी की शाम लगभग छह बजे वे अपने पूरे परिवार के साथ दिऊड़ी मंदिर पूजा करने गयी थी. पूजा कर लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा. चोर खिड़की निकाल कर घर के अंदर गये और सारा सामान बिखेर दिया. जांच करने पर पता चला कि चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने की चेन, चांदी की पायल, बिछिया, सोने की अंगूठी, चांदी के तीन सिक्के, कारपेंटर मशीन दो पीस, एक बड़े साइज का नीला बैग, तीन जोड़ी जींस पैंट समेत कई जरूरी दस्तावेज चोरी हुई है. इधर कटहल मोड़ की चाला टोली निवासी पार्वती देवी के घर भी चोरों ने चोरी की. घर में रखे 300 रुपये व बाइक की चाबी ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

