रांची. डीसी के जनता दरबार में शहरी और ग्रामीण इलाकों की समस्या लेकर लोग पहुंच रहे हैं. सोमवार को जलजमाव, अवैध बालू ढुलाई सहित ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री निर्माण रोकने के मामले आये. महिलौंग पंचायत से लोग पंचायत समिति सदस्य वीणा कुमारी के साथ डीसी से मिलने आये थे. उन्होंने बताया कि पुरुलिया रोड में नया कलवर्ट बनाने से जल जमाव की समस्या हो रही है. इसपर एनएचएआइ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं, महिलौंग पंचायत के फतरुटोली में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री निर्माण को रोकने की मांग पर अपर समाहर्ता व जीएम डीआइसी को उचित कार्रवाई के लिए कहा गया. इसके अलावा राहे में अवैध बालू ढुलाई की शिकायत पर एसडीओ और जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया. नामकुम के टुनको टोला से केसर नगर कॉलोनी को जोड़नेवाले मुख्य मार्ग में नाले पर पुलिया निर्माण की मांग पर कार्रवाई करने को कहा गया. वहीं, बरियातू के जोड़ा तालाब के पास खराब सड़क की शिकायत और होम लोन का लगातार किस्त भरने के बाद टॉप अप लोन नहीं मिलने की समस्या लेकर चुटिया के दिनेश कुमार आये थे. इस पर भी शीघ्र कार्रवाई करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

