17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सरकारी काम में बाधा के आरोप में देवेंद्र महतो सहित चार पर केस

मजिस्ट्रेट ने किया दावा, जाम में फंसने के कारण मानसिक तनाव से छात्र ढंग से नहीं दे सके परीक्षा

वरीय संवाददाता, रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने जेएलकेएम नेता देवेंद्र महतो सहित चार नामजद पर केस दर्ज किया है. अन्य तीन आरोपियों में ओम प्रकाश महतो, रूपेश कुमार और सुभाष चंद्र महतो हैं. सभी आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, गलत तरीके से छात्रों को रोकने सहित अन्य आरोप हैं. यह केस घटना के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किशोर लाल सोनी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज केस में शिकायतकर्ता ने बताया कि अनिल टाइगर की हत्या को लेकर भाजपा और आजसू पार्टी द्वारा रांची बंद की घोषणा की गयी थी. इस दौरान जेएलकेएम नेता देवेंद्र महतो अपने हाथ में लाठी लिए हुए दिन के 12.00-12.30 बजे 40-50 समर्थकों के साथ रांची बंद का नारा लगाते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान कई विद्यार्थी जिन्हें संत जेवियर कॉलेज परीक्षा देने जाना था, वे जाम में फंस गये. इलाज के लिए जाने वाले भी लोग फंस गये. पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी पक्ष के लोग नहीं माने और जबरन रोड पर टायर जलाकर दुकानों को बंद कराया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर देवेंद्र महतो, सुकुरहुट्टू निवासी ओम प्रकाश महतो, ओरमांझी के बारीडीह निवासी रूपेश कुमार और अनगड़ा के सताकी निवासी सुभाष महतो को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए जाम करने आये अन्य लोग वहां से हट गये. इस दौरान विद्यार्थी ए तरेशा राज, प्रीति कुमारी और यशवंत ने पूछने पर बताया कि सड़क जाम की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज मूरी परीक्षा छूट जायेगी. मेरा भविष्य अंधकार में चला जायेगा. विद्यार्थी किसी तरह परीक्षा में बैठे, लेकिन जाम में फंसने के कारण मानसिक तनाव में परीक्षा ठीक ढंग से नहीं दे सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel