रांची. राज्य में बिजली चोरी रोकने और चोरी करने वालों के खिलाफ झारखंड बिजली वितरण निगम विशेष रूप से दो दिवसीय छापेमारी अभियान (9 और 10 सितंबर) चलायेगा. यह अभियान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. विभागीय स्तर पर छापेमारी की योजना तैयार कर ली गयी है. अनुमंडल वार छापेमारी टीम का गठन भी कर लिया गया है. छह जुलाई को पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान टीम पर हमला किया गया था. इससे पहले रांची के डोरंडा और हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र में भी छापेमारी टीम पर हमला हो चुका है. इन घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी अविनाश कुमार ने पुलिस मुख्यालय को पत्राचार कर पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, ताकि छापेमारी के दौरान कोई चूक न हो. पुलिस मुख्यालय ने पत्राचार के आधार पर सभी जिलों के एसपी को छापेमारी टीम को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम भी साथ रहे, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

