रांची. रांची नगर निगम प्रशासक ने विभिन्न छठ पूजा आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. प्रशासक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नगर निगम और स्थानीय समितियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है. छठ महापर्व के बाद रांची नगर निगम द्वारा शहर के सभी जलाशयों के सौंदर्यीकरण और संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. प्रशासक ने निगम की टीम को निर्देश दिया कि अपने-अपने आवंटित तालाबों की विशेष निगरानी रखें और सफाई अभियान लगातार संचालित करें. सभी छठ तालाबों में फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित किया जाये. छठ से पहले सभी घाटों के संपर्क पथों सहित प्रमुख मार्गों पर जल छिड़काव कर स्वच्छ और धूल-रहित वातावरण सुनिश्चित करें. विद्युत शाखा और इन्फोर्समेंट टीम को सभी छठ घाटों और संपर्क पथों की स्ट्रीट लाइटों की जांच कर खराब बत्तियों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. सभी जोनल सुपरवाइजर और वार्ड सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि घाटों के संपर्क पथों पर कहीं भी डंप कूड़ा दिखाई न दे. मार्गों से कचरे का नियमित उठाव सुनिश्चित किया जाये. बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

