Bundu Road Accident, रांची, (बुंडू, आनंद राम महतो): रांची के बुंडू में आदिवासी संगठन द्वारा कुड़मी समुदाय के विरोध में आयोजित रैली में शामिल होने जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) पर बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईडीह के पास की है, जहां तेज रफ्तार में जा रही एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.
चार की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, थानेदार राम, इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
Also Read: रामगढ़ में सड़क मरम्मत बनी मुसीबत: बिना सूचना शुरू हुआ काम, घंटों जाम में फंसे रहे यात्री

