36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड-बिहार में नक्सलियों की दहशत खत्म, तीन राज्य में 14 उग्रवादी ढेर, CRPF डीजी का ऐलान

CRPF DG on Naxalism: सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि तीन अलग-अलग ऑपरेशन के बाद बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक झारखंड (Jharkhand) में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है.

CRPF DG on Naxalism: झारखंड (Jharkhand News) में नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा पहाड़ (Buddha Pahad) को नक्सलियों से मुक्त करा लिया गया है. नक्सलियों के सफाये के लिए सुरक्षा बलों को हेलीकॉप्टर की मदद से बूढ़ा पहाड़ पर उतारा गया था. सुरक्षा बलों के लिए बूढ़ा पहाड़ पर स्थायी कैंप बनाया गया है. ये बातें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह (Kuldiep Singh, DG, CRPF) ने बुधवार को कहीं.

तीन ऑपरेशन के बाद नक्सलवाद से मुक्त हुए तीन राज्य

सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि अलग-अलग तीन ऑपरेशन के बाद बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त (Buddha Pahad Naxal Free) कराया गया है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक झारखंड (Jharkhand) में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस दौरान 7 नक्सली मारे गये, जबकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 3 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ पर फहराया गया तिरंगा, DGP बोले- जवानों ने दिखाया अदम्य साहस
Operation Thunderstorm ने नक्सलियों की कमर तोड़ी

कुलदीप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ठंडरस्टॉर्म (Operation Thunderstorm) ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी. इसी ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने उपरोक्त तीन राज्यों में 14 नक्सलियों का सफाया किया. उन्होंने यह भी बताया कि 578 माओवादियों ने इस दौरान सरेंडर किया है. सीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि वामपंथी उग्रवादी घटनाओं में 77 फीसदी की कमी आयी है.

2009 में चरम पर था नक्सलवाद

कुलदीप सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 में नक्सलवाद अपने चरम पर था. उस वर्ष 2,258 नक्सली घटनाएं हुईं थीं. यह आंकड़ा अब घटकर 509 रह गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नक्सली वारदात में ही कमी नहीं आयी है, बल्कि नक्सली हमले में होने वाली मौतों में भी अप्रत्याशित रूप से कमी आयी है. नक्सली वारदात में होने वाली मौत के मामलों में 85 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है.

Also Read: लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में पुलिस- नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त, कई सामान बरामद
झारखंड-बिहार के सभी इलाकों में सुरक्षा बलों की पहुंच

सीआरपीएफ के डीजी ने कहा है कि बिहार अब पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो चुका है. बिहार में अब उनकी उपस्थिति वसूली गिरोह के रूप में हो सकती है, लेकिन इस प्रदेश में अब कहीं भी नक्सलवादियों का प्रभाव नहीं रहा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड और बिहार में अब ऐसी कोई जगह नहीं रही, जहां सुरक्षा बलों की पहुंच न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें