रांची. बेल्ट्राॅन वीडियो सिस्टम लिमिटेड रांची व बेल्ट्राॅन माइनिंग सिस्टम लिमिटेड धनबाद में कार्यरत, सेवानिवृत्त या मृत कर्मियों की तलाश बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसइडीसीएल) कर रहा है. इन कर्मियों के सेवा काल से संबंधित बकाये वेतन भत्ते, उपार्जित अवकाश की राशि, ग्रेच्युटी आदि देय सेवांत लाभ के भुगतान के लिए इनकी तलाश की जा रही है.
सार्वजनिक सूचना जारी की गयी
इस बाबत बीएसइडीसीएल पटना की ओर से एक सार्वजनिक सूचना जारी कर कर्मियों को उनके दावे के निष्पादन के लिए 11 अप्रैल तक बेल्ट्राॅन भवन पटना कार्यालय में कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में ये दोनों कंपनियां बंद हैं. पर कोर्ट के आदेश से इनके कर्मियों को सभी बकाये का भुगतान किया जाना है. इस बाबत झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) द्वारा भी बीएसइडीसीएल को पत्र भेजा गया था. कर्मियों को नियुक्ति पत्र से लेकर सारे कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. मृत कर्मियों के आश्रितों को उत्तराधिकारी का शपथ पत्र भी देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है