श्रीनगर. प्रखंड अंतर्गत सभी नौ पंचायतों में बीते छह जनवरी से फार्मर आईडी बनाने हेतु शिविर रविवार को संपन्न हो गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय प्रकाश, प्रखंड कृषि समन्वयक धनंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी नौ पंचायतों में पूर्व से पीएम किसान के लाभार्थी की संख्या 6862 है .वर्तमान में शिविर के माध्यम से जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें से लगभग 5302 किसानों की फार्मर आईडी बन गयी है. अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल, अंचल आरओ सौरभ कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय प्रकाश भी विभिन्न पंचायत में शिविर का निरीक्षण लगातार करते देखे गए. पदाधिकारियों ने बताया कि जिन किसानों ने इस शिविर के माध्यम से किसी कारण अपनी आईडी व ई- केवाईसी नहीं कराना पाए हैं, उनके लिए आगामी 18 जनवरी से 21 जनवरी फिर से शिविर का आयोजन किया जाएगा. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान कृषि से संबंधित सलाहकार से जानकारी लेकर अपना केवाईसी फार्मर आइडी जरूर आगामी शिविर में बना ले. इससे भविष्य में किसानों को अधिक लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

