प्रतिनिधि, डकरा.
कोयलांचल को रांची-चतरा, हजारीबाग सहित अन्य स्थानों से जोड़नेवाला अति व्यस्त डकरा पुल तीन महीने बाद भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. पुल पर रेलिंग नहीं है. लेकिन सीसीएल प्रबंधन या प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. 21 अगस्त को एक ट्रक चालक पुल का रेलिंग तोड़ते हुए निचे रेल पटरी पर गिर गया था. जिसके कारण पुल के किनारे लगभग 15-20 फिट रेलिंग टूटा हुआ है. निचे केडीएच रेलवे साइडिंग तक जानेवाली रेल लाइन बिछी हुई है. बीच में हाइटेंशन लाइन गुजरा है और जहां पर रेलिंग टूटा हुआ है, वहां झाड़ियों के कारण आम लोगों को कुछ दिखाई नहीं देता है. पुल के नजदीक डकरा मध्य विद्यालय और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल है. जिसके बच्चे और काॅलोनी के लोग पैदल आते-जाते हैं. वाहन चालक हों या पैदल यात्री रेलिंग नहीं रहने पर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. स्थानीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कई बार इस समस्या की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया है. बावजूद पिछले तीन महीने से इस पर ध्यान तक नहीं दिया गया है.04 डकरा 01, डकरा पुल का टूटा हुआ रेलिंग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

