27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना के चक्रव्यूह में लालू प्रसाद यादव! उनके डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीज का इलाज, लिया जाएगा सैंपल

RJD Chief Lalu prasad Yadav, coronavirus: रांची के रिम्स में भर्ती आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के आसपास कोरोना का खतरा गहरा गया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टर के वार्ड में भर्ती था कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग, रिपोर्ट आने के बाद किया गया शिफ्ट.

RJD Chief Lalu prasad Yadav, coronavirus: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव भी कोरोना के चक्रव्यूह में फंस गए हैं. दरअसल रांची के रिम्स में भर्ती आरजेडी मुखिया का इलाज जो डॉक्टर कर रहे थे उनके वार्ड में भर्ती बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए रांची रेलवे स्टेशन निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग पिछले तीन सप्ताह से रिम्स के डॉ. उमेश प्रसाद के यूनिट में भर्ती था. डॉ. उमेश प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का भी इलाज कर रहे हैं. सोमवार की शाम बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 22 अप्रैल से वार्ड का चार्ज लिया है. इस दौरान उन्होंने संक्रमित मरीज को देखा था. हालांकि इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद की जांच के दौरान उन्हें फिजिकली टच नहीं किया है. पिछले दो दिनों से वे लालू प्रसाद के पास नहीं गए हैं. ऐसे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

औषधि विभाग के डॉक्टरों का कराया गया सैंपल, वार्ड किया गया सैनिटाइज

कोरोना पॉजिटिव साधु की रिपोर्ट आने के डॉ. उमेश प्रसाद समेत उनके यूनिट के सभी डॉक्टरों का सैंपल लिया गया है. देर शाम डॉक्टरों और नर्सों के सैंपल लिए गए. साथ ही औषधि विभाग के वार्ड को सैनिटाइज कराया गया है. अब सभी के सैंपल आने का इंतजार है.

लालू प्रसाद की जांच कराने पर 28 को निर्णय ले सकता है रिम्स प्रबंधन

पूरे मामले में लालू प्रसाद की कोरोना जांच कराए जाने अब रिम्स प्रबंधन मंगलवार को निर्णय ले सकता है. इस मामले में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की जाएगी. उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें