प्रतिनिधि, खलारी.
भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व है रक्षाबंधन, जिसे पूरे देश में उल्लास और प्रेम के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला, सुभाष नगर की बहनों ने डीएसपी आरएन चौधरी, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो सहित सभी जवानों और डीएवी व झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर के प्रधानाध्यापक डॉ कमलेश कुमार व अभिषेक कुमार चौहान सहित सभी शिक्षकों को राखी बांधकर उन्हें सम्मान और स्नेह प्रदान किया. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले यह कार्यक्रम सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आध्यात्मिक रक्षा और नैतिक मूल्यों का संदेश देनेवाला एक खास अवसर था. ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला सुभाष नगर की निमित्त बीके प्रीति बहन ने सभी को बताया कि सच्चा रक्षा सूत्र वही है जो हमें भीतर से सशक्त करे और हर तरह की बुराई से बचाये. उन्होंने कहा कि राखी मात्र एक धागा नहीं, बल्कि एक पवित्र संकल्प है जो हमें आत्मिक जागृति और सत्यम्, शिवम्, सुंदरम् जीवन जीने की प्रेरणा देता है. यह पर्व आत्मिक शुद्धता और नकारात्मक विचारों से मुक्ति का संदेश देता है. बहनों ने जवानों और शिक्षकों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और शुभकामनाओं के साथ ईश्वरीय सौगात देकर राखी बांधी. मौके पर गीता पाठशाला के संजय भाई, गीता बहन, भूमि बहन, आरती बहन सहित अन्य भाई-बहन मौजूद थे.08 खलारी 06, डीएसपी आरएन चौधरी को राखी बांधती ब्रह्मकुमारी बहनें.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

