15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की राजनीति झूठ और नफरत पर टिकी : विनोद पांडेय

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी झूठ, भ्रम और सांप्रदायिकता के सहारे जनता को गुमराह करने में लगी है.

रांची. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी झूठ, भ्रम और सांप्रदायिकता के सहारे जनता को गुमराह करने में लगी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सबकी सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, किसी एक धर्म के लिए नहीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार पर लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडेय ने कहा कि झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने-बाने को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा की राजनीति ने पहुंचाया है, जो हर बात में धर्म और नफरत का रंग भरने की कोशिश करती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सिमडेगा में चर्च की सुरक्षा को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक पूरी तरह कानूनी और शांति-सुव्यवस्था से जुड़ा मामला है, न कि किसी धर्म विशेष के पक्ष में उठाया गया कदम. भाजपा इस बात से बेचैन है कि हेमंत सरकार लगातार सामाजिक सौहार्द और विकास की दिशा में काम कर रही है, जबकि भाजपा की राजनीति केवल झूठे आरोपों और धार्मिक ध्रुवीकरण पर टिकी है. राज्य सरकार ने हमेशा सरना स्थलों, मांझी थानों, मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. उन्होंने सवाल उठाया कि मरांडी जी बताएं, उनके शासनकाल में कितने सरना, मंदिर या गुरुद्वारा सुरक्षित थे? कितनी घटनाओं में दोषियों पर कार्रवाई हुई थी?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel