रांची. विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायकों ने जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के विधायक हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिस पर लिखा था- हेमंत सोरेन की सरकार लीक की सरकार, झारखंड में पेपर लीक का सिलसिला कम खत्म होगा, पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये.
सरकार ने छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया
वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पेपर लीक मामले ने झारखंड के लाखों होनहार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. जहां पेपर की छपाई होती है, वहां से स्कूल तक पहुंचाने के रास्ते में लीक हुआ है. यह काम तभी संभव होता है, जब सरकार के लोग शामिल होते हैं. जब पैरवी से प्रश्नपत्र की छपाई होती है, तो इस तरह का काम होता है. यह दुखद स्थिति है. सीआइडी पेपर लीक मामले की जांच नहीं लीपापोती करेगा. इसलिए भाजपा सीबीआइ जांच की मांग कर रही है.
भापजा विधायक नीरा यादव ने कहा कि पांच दिन बाद भी सरकार के कान पर जू नहीं रेंग रहा है. बहुत शर्मनाक बात है. पूरे देश में झारखंड का नाम बदनाम हो रहा है. सरकार को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक नहीं है. मामले की सीबीआइ जांच हो और जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. धरना-प्रदर्शन में विधायक नवीन जायसवाल, पूर्णिमा दास, राज सिन्हा, निर्मल महतो, प्रकाश राम आदि विधायक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है