रांची (ब्यूरो प्रमुख). झामुमो ने आरोप लगाया है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का राजनीतिकरण कर रही है. संघीय ढांचा में सेना का दायित्व देश की संप्रभुता की रक्षा करना है. सेना के पराक्रम के साथ कभी राजनीति नहीं हुआ.झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश गुस्से में था. उसका इजहार भारतीय सेना ने भी किया.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पूरा देश सेना और भारत सरकार के साथ खड़ा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे गुजरात या बिहार में राजनीतिक सभा को संबोधित कर रहे होते हैं, वह सेना का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं. 1971 में भारतीय सेना ने अदभूत मिसाल पेश कर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर किये. उस समय किसी ने सेना का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया.झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश सेना को सलाम कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वह दु:खदायी है. भाजपा के मंत्री और विधायक उससे आगे निकल गये हैं. मध्य प्रदेश का एक मंत्री सेना की महिला अफसर पर अपमानजनक टिप्पणी करता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती. जम्मू-कश्मीर के एक विधायक वायु सेना को नालायक कहता है, लेकिन भाजपा कोई कार्रवाई नहीं करती. भाजपा देश में भयावह स्थिति पैदा कर रही है. देश को बारुद की ढेर में बैठा रहे हैं. सेना के पराक्रम को अपने राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
बाबूलाल थाना के बड़ा बाबू हो गये हैं
पत्रकारों से बात करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता अब जांच एजेंसी से ही सवाल करते हैं. बाबूलाल मरांडी अब थाना के बड़ा बाबू हो गये हैं. मंत्री हफीजुल हसन को टारगेट किया जा रहा है. जिस यूनिवर्सिटी की बात कही जा रही है, उससे भाजपा के सांसद ने भी डिग्री ली है. अच्छे छानबीन हो, तो यूनिवर्सिटी भाजपा के लोगों की ही निकलेगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वित्त आयोग से हम झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है