21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : जनता को गुमराह कर रही भाजपा, असली मुद्दों से भटका रही : झामुमो

झामुमो ने 24 जून को भाजपा द्वारा घोषित आक्रोश प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है.

रांची. झामुमो ने 24 जून को भाजपा द्वारा घोषित आक्रोश प्रदर्शन को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा है कि भाजपा राज्य की स्थिर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. जनता को भ्रमित करने की नाकाम कोशिश में एक बार भी जुटती दिख रही है. दिशाहीन भाजपा अपनी ताबूत में अंतिम कील ठोकने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. असली मुद्दों से भटका रही है.

भाजपा को जनता ने पूरी तरह नकार दिया

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को जनता ने 2019 में पूरी तरह नकार दिया था. सत्ता से बाहर होते ही भाजपा को राज्य में हर जगह अव्यवस्था नजर आने लगी. उसे सच दिख नहीं रहा है. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया है. चाहे वह किसानों की कर्ज माफी हो, स्थानीय युवाओं के लिए नियोजन नीति हो या महिला सुरक्षा की दिशा में उठाये गये सख्त कदम. उन्होंने कहा कि भाजपा वही पार्टी है, जिसने अपने शासनकाल में न तो पेसा कानून लागू किया और न ही स्थानीय नीति बनायी. आज जब राज्य सरकार जनसरोकार से जुड़ीं योजनाओं को जमीन पर उतार रही है, तो उसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel