रांची. जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप के तत्वावधान में बेथेसदा स्कूल में आयोजित अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला में शुक्रवार को बाइबल पर आधारित निबंध और वचन (वर्स) प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए. विजेताओं की घोषणा बाद में की जायेगी. पाठशाला में मुख्य वक्ता के रूप में गुड बुक्स एजुकेशन ट्रस्ट की नीलम सोनाली तिर्की उपस्थित थीं.
परमेश्वर की आज्ञा और पश्चाताप के बारे में बताया गया
नीलम तिर्की ने बच्चों को योना की कहानी के माध्यम से परमेश्वर की आज्ञा और पश्चाताप के बारे में बताया. कहानी के अनुसार परमेश्वर योना को नीनवे नगर जाने की आज्ञा देता है, पर योना जहाज से तर्शीस नाम की जगह भाग जाता है. समुद्र यात्रा के दौरान आंधी आती है और योना समुद्र में फेंक दिया जाता है. उसे एक बड़ी मछली निगल लेती है. मछली के पेट में तीन दिन रहने के बाद योना पश्चाताप करता है और परमेश्वर के वचन का प्रसार करने में जीवन लगाता है. इस दौरान वीबीएस में 650 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

