13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 साल बाद भागलपुर से रांची के लिए बस सेवा आज से, जानें टाइम टेबल और फेयर

भागलपुर से देवघर के बीच 182 रुपये, जबकि भागलपुर से रांची के लिए 550 रुपये किराया होगा. ये बसें नॉन एसी 43 सीटर डीलक्स होंगी. भागलपुर से रांची के लिए बस सुबह 7 बजकर 45 मिनट में रवाना होगी.

रांची/भागलपुर: 22 साल बाद भागलपुर से रांची के लिए बस का परिचालन गुरुवार से शुरू होगा. रूट परमिट पर झारखंड परिवहन विभाग में काउंटर हस्ताक्षर होने के बाद यह परिचालन शुरू हुआ है. भागलपुर से गुरुवार की सुबह सुबह 7:45 बजे पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शॉडिल्य हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना करेंगे.

वहीं गुरुवार की सुबह ही भागलपुर से देवघर के लिए बस सुबह 7:15 बजे रवाना होगी. भागलपुर से देवघर के बीच 182 रुपये, जबकि भागलपुर से रांची के लिए 550 रुपये किराया होगा. ये बसें नॉन एसी 43 सीटर डीलक्स होंगी. भागलपुर से रांची के लिए बस सुबह 7:45 बजे रवाना होगी.

यह बस ढाकामोड़, हंसडीहा, देवघर, चकाई, हजारीबाग होते हुए रांची जायेगी. वहीं रांची से सुबह 5:45 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी और शाम 6:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं भागलपुर से देवघर के लिए बस सुबह 7:15 बजे रवाना होगी. यह बस जगदीशपुर, ढाकामोड़, हंसडीहा होते हुए सुबह 11:13 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं देवघर से बस दिन के 2:50 मिनट पर रवाना होगी और शाम 6:40 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी.

खादगढ़ा बस स्टैंड में और 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे

खादगढ़ा बस स्टैंड में हुई अगलगी की घटना को देखते हुए रांची नगर निगम यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गया है. बुधवार को अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने खादगढ़ा बस स्टैंड का दौरा किया. इस दौरान उन्हें बताया गया कि 32 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अगर और 16 जगहों पर कैमरे लगा दिये जायें, तो पूरा बस स्टैंड सीसीटीवी की निगरानी के आ जायेगा. इस पर उन्होंने सहमति दे दी. इसके अलावा बस स्टैंड की सुनसान जगहों पर वेपर लाइट लगाने का निर्देश दिया. ताकि, असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके.

सब्जी मार्केट में चार सफाईकर्मी की होगी तैनाती : इधर, श्री पाहन ने डिस्टिलरी पुल स्थित सब्जी मार्केट का भी जायजा लिया. उन्होंने मार्केट की बदहाल स्थिति को देखते हुए चार सफाईकर्मियों को स्थायी रूप से यहां प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel