रांची. आर्मी के रिटायर्ड कर्नल के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में ब्र्हमचारी आश्रम निवासी रिटायर्ड कर्नल उपध्याय रथी राज (62 वर्ष) ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि नौ अप्रैल की रात नौ बजे रात में वे अपनी कार से जा रहे थे. इसी दौरान ब्रहमचारी मैदान पुलिया के बीचोंबीच एक कार (जेएच-02-एफबी-2021) खड़ी थी. मैंने कार में बैठे व्यक्ति से कहा कि कार हटा लें. तब उन्होंने कहा कि कार की चाभी नहीं है. इस पर मैंने कहा कि चाभी नहीं है, तो कार की सीट पर क्यों बैठे हैं. इसके बाद वह व्यक्ति कार से उतरा और उसने खुद को हाइकोर्ट का अधिवक्ता बताते हुए अपना नाम अक्षय कुमार राजपूत बताया. साथ ही अपना पता चुटिया बताया. इसके बाद उसने गाली देते हुए हाथ-पैर से मारपीट करते हुए मेरी कार की चाभी छीन ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है