रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू एजी काॅलोनी, कडरू के पास शनिवार की शाम चार बजे दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट होने लगी. इस क्रम में एक पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि एक बाइक सवार आगे जा रहा था. अचानक उसने बाइक मोड़ दिया. इससे पीछे से आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. इसके बाद दोनों बाइक सवारों के बीच विवाद बढ़ गया. इसमें से एक कह रहा था इंडिकेटर देने के बाद उसने बाइक मोड़ा. जबकि दूसरे का आरोप था कि इंडिकेटर उसने नहीं जलाया था. इसके बाद बात बढ़ते-बढ़ते दोनों में मारपीट होने लगी, जिसमें एक घायल हो गया. मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गये. इससे कुछ देर के लिए वहां जाम लग गया. बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर जाम हटाया. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है