– आज थाईलैंड के साथ भारतीय टीम खेलेगी मैच धनबाद. झारखंड के जमशेदपुर के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी जयपाल सिंह सिरका का भारतीय बीच फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला गुरुवार को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. यह मैच भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें जयपाल सिंह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. जयपाल सिंह की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्तों और शहरवासियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. जयपाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच व परिवार को दिया है. जयपाल का जन्म जमशेदपुर के एक छोटे से गांव तिरिलपी (टांगर) में हुआ था. यह जानकारी राज्य बीच फुटबॉल टीम के मुख्य कोच शिवा कुमार महतो ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

