21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरका-सयाल, आम्रपाली, अरगडा, हेडक्वार्टर रांची, कुजू व ढोरी जीते

पिपरवार के बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे सीसीएल की अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सात लीग मैच खेले गये.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार के बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे सीसीएल की अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सात लीग मैच खेले गये. पहला मुकाबला बरका-सयाल क्षेत्र बनाम सीआरएस टीम के बीच हुआ. इसमें बरका-सयाल की टीम 8-0 गोल से मुकाबला जीत लिया. संजय सोरेन मैन ऑफ दी मैच बने. दूसरा मुकाबला आम्रपाली बनाम राजहरा क्षेत्र के टीम के बीच हुआ. आम्रपाली की टीम ने 5-1 गोल से मुकाबला जीत लिया. दशरथ गंझू को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. तीसरा मुकाबला अरगडा बनाम सीएचआर टीम के बीच हुआ. इसमें अरगड़ा की टीम 11-0 गोल से विजयी रही. विजय वोदरा को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. चौथा मुकाबला रांची हेडक्वार्टर बनाम बीएंडके टीम के बीच हुआ. जिसमें हेडक्वार्टर की टीम 3-1 गोल से विजयी रही. विजेता टीम के खिलाड़ी सुनील को एमओएम घोषित किया गया. पांचवां मुकाबला कुजू बनाम रजरप्पा के बीच हुआ. इसमें कुजू की टीम 5-1 गोल से विजयी रही. कुजू के खिलाड़ी शांता मांझी को एमओएम का पुरस्कार दिया गया. छठा मुकाबला पिपरवार बनाम ढोरी के बीच हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से ढोरी की टीम 2-1 गोल से विजयी रही. ढोरी टीम के सुनील को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. मुकाबले में पिछड़ जाने से मेजबान पिपरवार की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. हजारीबाग बनाम कथारा के बीच मुकाबला जारी था. जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में अरगडा की टीम सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. गुरुवार को एक लीग मैच के बाद सेमी फाइनल के चयनित टीमों की घोषणा की जायेगी. प्रतियोगिता का समापन 10 अक्तूबर को होगा.

सीसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सात मैच खेले गये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel